फतेहपुर। अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत चल रहे निर्माण में गुणवत्ता की कमी पर एडीआरएम इंफ्रा प्रयागराज ने ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि मानक पर काम करें या फिर काम को छो़ड़ दो। करीब दो घंटे मौजूदगी के दौरान उन्होंने बारीखी से कार्य की प्रगति का आंकलन किया। एडीआरएम इंफ्रा नवीन कुमार ने प्लेटफार्म नंबर चार पर लगाई जाने वाली शटरिंग के पिलर को ऊंचा नीचा देख नाराजगी जताई। हिदायत दी कि गुणवत्तायुक्त काम के साथ तेजी लाएं। सर्कुलेटिंग एरिया का जायजा लेते हुए काम पर असंतोष व्यक्त किया। यात्री हाल में लगाए जाने वाले पत्थर को टूटा दिखने पर अधिकारी का सब्र टूट गया। ठेकेदार को मानक के मुताबिक काम करें या फिर काम छोड़ने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि काम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यहां एडीईएन अर्चित जैन के अलावा एसएस एमएस मिश्रा, सीएमआई महेंद्र गुप्ता, आईओडब्ल्यू एके पांडेय सहित गति शक्ति यूनिट के अफसर मौजूद रहे।