युपी फतेहपुर धाता नंगर पंचायत में ठंड शुरू हो गई है। लेकिन नगर पंचायत की ओर से कस्बे में अलाव की व्यवस्था नहीं की जा रही है। कस्बे में नगर पंचायत स्तर से जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की जाती है। जिससे अलाव से गरीब लोग अलाव के सहारे रात काटते हैं। धाता कस्बा सहित व वर्डो में भी नगर पंचायत की ओर से जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की जाती है। लेकिन पिछले एक सप्ताह से रात्रि में पाला पड़ रहा है तथा पिछले दो दिन से कोहरा से तापमान गिर रहा है। ग्रमीण चमन सिंह,अनील तिवारी,सुभाष सिंह हरिश्चन्द्र गुप्ता,सुरेंद्र सिंह,बब्लू सोनकर,मख्खन निर्मल,बिरेंद्र सोनी मंझा सोनी,अजीत सिंह,शैलेन्द्र सिंह, प्रवीण सिंह मांग के बाद भी नगर पंचायत में इस वर्ष अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। कस्बे में जगह-जगह अपने खर्चे से लोग अलाव जलाने की व्यवस्था कर रहे हैं। उधर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी ने बताया कि अलाव की जल्द व्यवस्था की जाएगी।