उत्तर प्रदेश राज्य के जिला फतेहपुर से परमानन्द मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि दिनांक 12-01-2023 को मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रकाशित किया गया था। खबर में बताया गया था कि फतेहपुर की जिला अस्पताल में लगभग 10 निजी एम्बुलेंस यानि मानक के बिना संचालित की जा रही थी जिससे मरीजों की जान को खतरा लगा रहता था। इस खबर को हमारे सामुदायिक संवाददाता परमानन्द ने मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया इसके साथ ही खबर को डीएम तक साझा भी किया जिसका असर कुछ इस प्रकार हुआ कि आज दिनांक 13-01-2023 को डीएम ने समस्या को तुरंत संज्ञान में लिया था निजी एम्बुलेंस की जाँच पड़ताल के लिए एक टीम गठित कर उन्हें जिला अस्पताल भेजा। उच्च अधिकारियों की टीम ने जिला अस्पताल में जा कर एम्बुलेंस की जाँच की तभी 10 एम्बुलेंस निजी बिना मानक के पाए गए जिनमे से 8 को उन्होंने तत्काल चलाना कर दिया। अंत में इस खबर के असर से मरीज़ खुश हैं और मोबाइल वाणी को धन्यवाद कर रहे हैं।