फ़तेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के मलांव सम्पर्क मार्ग में अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर सड़क के किनारे पलट गया। हलांकि ट्रैक्टर सड़क किनारे स्थित एक विद्युत पोल में रुक गया। जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी उदय प्रताप लोधी पुत्र राजेन्द्र लोधी जो कि ट्रैक्टर में मशीन लगाकर धान कूटने का काम करता है। गुरुवार सुबह वह ट्रैक्टर लेकर धान कूटने मलांव गांव गया था। जहां से वापस लौटते समय जैसे ही ट्रैक्टर गांव के बाहर सड़क पर पहुंचा अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे चला गया। जो कि सड़क किनारे लगे एक हाईटेंशन विद्युत लाइन के खम्भे में अटक गया। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के नीचे गिर गया। जो कि घायल हो गया। चीखपुकार सुनकर पहुँचे राहगीरो ने घटना के बावत घायल के स्वजनों को सूचित किया। सूचना पाकर पहुंचे स्वजनों ने नीचे गिरे ट्रैक्टर चालक व मालिक को सुरक्षित बाहर निकालकर निजी साधन की सहायता से आनन फानन इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान समाचार लिखे जाने तक घायल ट्रैक्टर चालक व मालिक की तबियत सामान्य व पहले से बेहतर बताई गई। क्रेन की मदद ने लोगो ने पलते हुए ट्रैक्टर को सुरक्षित निकलवाकर घर पहुंचा दिया। ग्रामीणों ने हादसे की वजह सड़क का जर्जर अवस्था व गड्ढा युक्त होना बताया है।