फतेहपुर जिले के मवईधाम में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि यह कोई यात्रा नहीं है बल्कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पा चुके लाभार्थियों का सम्मान करना और छूटे व वंचित लाभार्थियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की एक अद्वितीय मुहिम है। जिसके माध्यम से लाभार्थियों के गांव -गांव सरकारी अधिकारी व कर्मचारी पहुँच लाभार्थियों का पंजीकरण कर उन्हें लाभ दिलाने का काम कर रहे हैं। इसके पूर्व किसी भी सरकार द्वारा ऐसे कार्यक्रम कभी नहीं किये गये जिससे गरीब, बेसहारा व असहाय वृद्ध व महिलाओं तक उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाया गया हो। यह प्रधानमंत्री मोदी की एक अनूठी है। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में 628 ग्रामपंचायतों तक विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम के द्वारा लाभ पहुंचाया जा चुका है। अभी तक कुल दो करोड़ लोग लाभान्वित हो चुके हैं। आज के मवईधाम के कार्यक्रम में 381 लाभार्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया। ये वे लोग हैं जो कार्यालय नहीं जा सकते थे।