फतेहपुर जिले के देवीगंज में सभासद सुनील गुप्ता ने बाँदा सागर मार्ग में लगते भीषण जाम से आमजनमानस को राहत दिलाने को लेकर किया अनोखा प्रयास किया जिसको लेकर प्रस्ताव बना नगरपालिका और जिलाधिकारी को दिया और ऐसा अनोखा प्रस्ताव एक सभासद द्वारा दिये जाने पर उन्होंने उसे तत्काल पूरे जिले में लागू किया और देवीगंज सभासद सुनील गुप्ता के नेतृत्व में आज इसका शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी सी.इंदुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने देवीगंज ओवर ब्रिज के नीचे अतिक्रमणित जमीन को मुक्त कराते हुए फुटकर सब्जी विक्रेताओं की दुकान लगवाया, जो पहले सड़क के किनारे फुटपाथ में लगाते थे, जिससे कि दुर्घटना की संभावना के साथ आवागमन भी बाधित होता था। जिलाधिकारी ने फुटकर सब्जी विक्रेताओं से बातचीत कर सहमति जानी, विक्रेताओं ने सहमति जताई। उन्होंने कहा कि अब शहरवासियों को आवागमन की सुगमता के साथ ही सब्जी की खरीदारी करने में भी नागरिकों को कोई समस्या नहीं आयेगी, साथ ही सब्जी विक्रेताओं को भी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि ओवर ब्रिज के नीचे फुटकर सब्जी विक्रेताओं के लिए मूलभूत सुविधाएं शौचालय, विद्युत, पानी, बैठने आदि की व्यवस्था के साथ ही पेंटिंग कर सुंदर बनाया जायेगा। ओवर ब्रिज के नीचे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर फुटकर सब्जी विक्रेताओं की दुकान स्थापित करवाने के सभासद एवं व्यापारियों द्वारा जो प्रयास किए है वह प्रशंसा के पात्र है, इसी तरह कार्य करके फुटपाथ की दुकानें हटवाकर सुरक्षित स्थानों पर लगवाने का प्रयास किया जाय। इस अवसर पर देवीगंज वार्ड के सभासद श्री सुनील कुमार गुप्ता ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सुश्री प्रगति यादव, उप निरीक्षक श्री रमेश कुमार को बुके, अंगवस्त्रम एवं गणेश जी, राधा कृष्ण जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।