फतेहपुर जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी महोदया सी.इंदुमती के मार्गदर्शन व पर्वेक्षण में योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जनपद के विकास खण्ड हथगाम के ग्राम पंचायत अहिंदा, अलादातपुर, ब्लॉक खजुहा के ग्राम पंचायत मौहारी, दरियाबाद, ब्लॉक देवमई के ग्राम पंचायत लालबक्सरा, कांशगिरीपुर, ब्लॉक मलवा के ग्राम पंचायत नामामऊ, शाहजहापुर, ब्लॉक बहुआ के ग्राम पंचायत हरीरामपुर, हरियापुर, ब्लॉक धाता के ग्राम पंचायत बम्हरौली, सोनारी, ब्लॉक अमौली के कुंदेरामपुर, निरखी, ब्लॉक भिटौरा के ग्राम पंचायत सिहार, सराय डाडीरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम का आयोजन कैम्प/प्रचार वाहन के माध्यम से किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों ने एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा विकसित राष्ट्र/आत्मनिर्भर बनाने संबंधी वीडियो क्लिप को देखा और सुना गया। ब्लाक धाता के ग्राम पंचायत-बम्हरौली, सोनारी में विधायक खागा कृष्णा पासवान, ब्लॉक देवमई के ग्राम पंचायत लालाबक्शरा, कांशगीरीपुर में विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, ब्लॉक खजुहा के ग्राम पंचायत मौहारी, दरियाबाद में विधायक बिंदकी जय कुमार सिंह जैकी, ब्लॉक बहुआ के ग्राम पंचायत हरियापुर में विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, ब्लॉक हथगाम के ग्राम पंचायत अहिंदा, अलादातपर में पूर्व राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, ब्लॉक अमौली के ग्राम पंचायत कुंदेरामपुर, निरखी में पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया और देश को विकसित राष्ट्र/आत्मनिर्भर बनाने की शपथ दिलाई और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर बच्चो को अन्नप्रासन कराया गया साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को यथा-मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय, घरौनी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के स्वीकृत प्रमाण-पत्र का वितरण किये और सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।