स्लग - माइनर नहर की खांदी कटने से बीस बीघे से अधिक सफल जलमग्न। एंकर - यूपी के फतेहपुर जनपद में हसवा विकास खंड के टेक्सारी बुजुर्ग गांव में माइनर नहर की खांदी कटने से बीस बीघे से अधिक किसानों की गेंहू,आलू,चना, सरसों आदि फसल पूरी तरह जलमग्न होकर बर्बाद हो गई। गांव के किसान रामखेलवान, शंकर, फूलचंद्र, दयाराम आदि किसानों ने बताया कि माइनर नहर की सालों से सिल्ट सफाई नही की गई है। जिससे नहर में पानी आते ही खांदी कट जाती है। जिससे हर साल जलमग्न होकर फसल बर्बाद हो जाती है। जिससे किसान पूरी तरह से भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सिल्ट सफाई के लिए शासन ने अवमुक्त बजट का विभागीय अधिकारियों द्वारा बंटर बाट किया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में बेहद रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार जिले के आला अधिकारियों को लिखित शिकायती पत्र देकर समस्या से निजात पाने के लिए गुहार लगाई है। लेकिन नतीजा सिफर रहा है। मामले पर जब नहर विभाग के अवर अभियंता को फोन किया गया। तो उनका नही उठा।