फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली परिसर में बने सरकारी आवास में रह रही महिला आरक्षी बीती देर शाम लापता हो गई। देर रात रिश्तेदार के यहां होने की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली। जाफरगंज थाना में तैनात महिला आरक्षी दिव्यांगना पाल बिन्दकी कोतवाली परिसर में बने आवास में रहती हैं। पति मुकुल पाल पीआरवी में तैनात है, दोनों साथ रहते हैं। लगभग दो सप्ताह से बच्चा बीमार है, जिसका इलाज कानपुर के एक निजी अस्पताल में हो रहा है। कुछ दिन पूर्व तक महिला आरक्षी सीओ बिंदकी कार्यालय में कार्यरत थी। अवकाश न मिलने को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई। जिससे नाराज होकर उसने अपना फोन घर में छोड़कर बिना किसी को बताए रिश्तेदार के घर कानपुर चली गई। पति के काफी खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिली तो गुमशुदगी दर्ज करा दी। हालांकि देर रात जब रिश्तेदारों को मालूम हुआ कि वह बिना बताए नाराज होकर घर से चली आई है तो पति को फोन पर जानकारी हुई।