युपी फतेहपुर, । दस दिनों से लगातार चित्रांश नगर के वाशिंदो को गला तर करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। पाइप लाइन में बालू फंस जाने के चलते पानी नहीं पहुंच पा रहा है। करीब एक सैकड़ा परिवार अब भी पानी के लिए मशक्कत कर रहे है। चित्रांश नगर स्थित अंडरग्राउंड पाइप लाइन में बालू फंसने के कारण पाइप लाइन बीते दस दिनों से जाम पड़ी हुई है। मामले की शिकायत क्षेत्रीय लोगो द्वारा नगर पालिका के जिम्मेंदारो सहित सभासद से की गई। जिसके बाद यहां पर पानी के टैंकरो के सहारे लोगो को जलापूर्ति कराई जा रही है। वहीं जलकल जेई विजय कुमार का कहना है कि पाइप लाइन को साफ करवाकर पानी की सप्लाई को बहाल करा दिया गया है। वहीं क्षेत्रीय दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि अब भी मोहल्लों के करीब एक सैकड़ा घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। जिससे सुबह शाम पीने के पानी के लिए या तो हैंडपंप का सहारा लेना पड़ता है या फिर दूसरों के घरों से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ रही है। बताया कि सभासद पुष्पराज पटेल द्वारा पीने के पानी के लिए टैंकरो की व्यवस्था कराई जा रही है ।