फ़तेहपुर शहर समेत क्षेत्र में कानून एवं पुलिसिंग ब्यवस्था को और अधिक बेहतर व मजबूत बना शांति ब्यवस्था कायम रखने के लिए मंगलवार को एसपी उदय शंकर सिंह ने सीओ सिटी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व भारी पुलिस फोर्स के साथ शहर के सभी गलियों मुहल्लों व चौक चौराहों समेत बुलेट चौराहा, आई टी आई रोड, वर्मा चौराहे में पैदल मार्च कर आवाम को पुलिसिया सुरक्षा का एहसास दिलाया। साथ ही स्वयं की मौजूदगी में दोपहिया व चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग भी कराई गई। जिन्होंने ट्रैफिक नियमो का उलंघन करने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों के ई चालान भी भरवाया। साथ ही वाहन चालकों को ट्रैफिक एवं यातायात नियमावली के सख्ती के साथ अवश्य अनुपालन का पाठ भी पढ़ाया। एसपी श्री सिंह ने नगरीय ब्यापारियों खासकर बुजुर्गों व महिलाओं से मुखातिब होकर उनसे उनकी समस्याओं के बावत विस्तृत जानकारी हांसिल कर समस्याओ के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाते हुए ब्यापारियों से सुरक्षा के लिहाज से अपनी अपनी दुकानों व घरों के सामने रात के समय मे एक एक बल्ब जलाए रखने के साथ सीसी टीवी कैमरे अवश्य लगवाए जाने की नेक सलाही दी। साथ ही सड़क अथवा फुटपाथ मार्ग में किसी प्रकार का अतिक्रमण कर यातायात ब्यवस्था को बाधित न करने व अन्यथा की दशा में सख्त विधिक व दंडात्मक के साथ जब्ती करण की कार्यवाही करने के लिए भी चेताया। इस दौरान उन्होंने अराजक व असमाजिक तत्वों को किसी प्रकार की अफवाह फैला पुलिसिंग एवं कानून ब्यवस्था को आघात पहुँचा साम्प्रदायिकता का माहौल बना अशांति फैलाने के प्रयास की दशा में सख्त विधिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही के लिए भी चेताया। उन्होंने रात्रि कालीन गस्ती बढ़ाए जाने के साथ साथ महिला सुरक्षा के प्रति विशेष सतर्कता बरतने पर जोर दिया। फ्लैग मार्च टीम में एसपी उदय शंकर सिंह, सीओ सिटी समेत सभी हल्कों के इंचार्ज व सभी बीटो के महिला व पुरुष सिपाही समेत अर्ध सैनिक बल के सशस्त्र पुलिस जवान सामिल रहे।