फ़तेहपुर। शासन की मनसानुसार गरीब निराश्रित व व्रद्ध जनो को कड़ाके की ठंड से राहत दिलाए जाने के लिए बुधवार को भिटौरा ब्लॉक मुख्यालय परिसर में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी सी इंदुमती बतौर मुख्यातिथि सम्लित हुईं। जिन्होंने कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन व फीता काटकर किया। इसके उपरांत उन्होंने ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी के साथ चिन्हित किये गए लगभग 100 क्षेत्रीय गरीब, निराश्रित व व्रद्धजनो को कम्बल का वितरण किया। साथ ही उन्होंने उपस्थित जनो को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के तौर तरीके सिखाते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ अवश्य लेने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही ठंड से बचाव के उपाय भी सुझाए। इसके पश्चात उन्होंने ब्लॉक परिसर समेत सभी कक्षों की साफ सफाई के साथ सभी प्रकार के दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण कर अन्य ब्यवस्थाओं की सत्यता को भी परखा। हलांकि इस दौरान डीएम इंदुमती को कहीं पर भी किसी प्रकार की अब्यवस्था अथवा किसी प्रकार की कोई खामी नहीं मिली। छोटी मोटी खामियां मिलने पर उन्होंने ब्लॉक कर्मियों को सुधार की नसीहत देते हुए आइंदा की दशा में सख्त कार्यवाही के लिए भी चेताया। इस अवसर पर एसडीएम सदर प्रभाकर त्रिपाठी, बीडीओ प्रदीप यादव नायब तहसीलदार सुशील कुमार समेत तमाम अधिकारी कर्मचारी भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता व क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।