फतेहपुर बिन्दकी, । नगर पालिका को हैंडओवर नहीं किए जाने से दो दशक पूर्व डूडा से बनी कालोनी जर्जर हो गई। रखरखाव के अभाव में आवास रहने लायक नहीं है। मंगलवार को एसडीएम ने नगर पालिका टीम के साथ कॉलोनी का निरीक्षण करते हुए मरम्मीकरण का कार्ययोजना बनाकर दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। नगर के ईदगाह मैदान के पीछे स्थित डूडा कॉलोनी में 65 आवास बनाए गए थे, लेकिन किन्ही कारणों से नगर पालिका परिषद को हैण्डओवर ना होने से दशकों से कॉलोनी वीरान पड़ी है। अराजक तत्वों का अड्डा बनी कॉलोनी के खिड़की, दरवाजें तक गायब हो चुके है। वर्तमान में डूडा कॉलोनी पूरी तरह से जर्जर खस्ताहाल पड़ी है, चारों तरफ गंदगी का अंबार है। वहीं कड़ाके की सर्दी में तिरपाल और कच्ची छतों पर गुजर बसर करने वाले बेसहारा गरीबों की मजबूरियों को देखते हुए एसडीएम अनिल यादव नगर पालिका ईओ निरूपमा प्रताप व टीम के साथ डूडा कॉलोनी का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पर आवासों की स्थितियों को देखते हुए उन्हें ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पालिका को परिसर की साफ सफाई तथा पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए इंडिया मार्का हैण्डपंप लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। यहां पर नगर पालिका प्रधान लिपिक मनोज शुक्ला, निर्माण जेई अरविंद सिंह सहित तमाम जिम्मेदार मौजूद रहे। शिकायतों के मद्देनजर जर्जर पड़ी डूडा कॉलोनी को मरम्मतीकरण के लिए पालिका के साथ निरीक्षण किया गया है। जो भी आवास मरम्मत लायक नहीं है उन्हें छोड़कर बकाए आवासों के मरम्मतीकरण के लिए पालिका को एस्टीमेंट बनाने, पेजयल व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए है। -अनिल यादव,एसडीएम बिंदकी