महर्षि विद्या मन्दिर में त्रिदिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज फतेहपुर। नगर स्थित महर्षि विद्या मन्दिर में त्रिदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ धूम-धाम से हुआ। इस प्रतियोगिता की शुरूआत मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजकुमार मौर्या. विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, सी०ओ० सिटी वीर सिंह एवं व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने सामूहिक रूप से किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। तत्पश्चात् विद्यालय के एन० सी०सी० कैडेट्स एवं हाउस कैप्टन ने मार्च पास्ट किया। विद्यालय की छात्राओं ने योगा डान्स के साथ कार्यकम को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकुमार मौर्य ने कहा कि खेल-कूद शैक्षणिक कैलेण्डर का अति महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेलकूद से बच्चों का शारीरिक विकास होता है। खेल के मैदान में बच्चे जीवनोपयोगी शिक्षा जैसे कि अनुशासन सामान्जस्य, आपसी सहयोग एवं नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा खेलकूद विद्यालय के शैक्षणिक कैलेण्डर का एक अभिन्न हिस्सा है विद्यालय में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है जिससे कि बच्चों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होनें कहा कि इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में बच्चों को बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। प्रथम दिन के प्रतियोगिता में स्कैटिंग, बालीबॉल सीनियर जूनियर बालक/बालिका के लिए 100 मीटर रिले रेस का आयोजन किया गया। कल व्यास हाउस और परासर हाउस के बीच बॉलीबाल का फाइनल मैच खेला जायेगा। स्कैटिंग में नैतिक कक्षा 8 ने प्रथम एवं रुद्रांश कक्षा 8 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग 100 मीटर रेस में दिशा कक्षा 7 ई० (परासर हाउस) सुहाना पटेल कक्षा 8 ई० (नरायण हाउस) और इप्सिता कक्षा 6 डी (व्यास हाउस) ने कमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग 100 मीटर रेस में खुशी कक्षा 11 सी0 (नरायण हाउस) ने प्रथम् समीक्षा कक्षा 10 ई0 (व्यास हाउस) ने द्वितीय एवं अंशिका कक्षा 10 जी (परासर हाउस) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के कीडा शिक्षक सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।