गिरते तापमान के साथ सुबह और शाम गिर रहे कोहरे से जन जीवन पर साफ असर देखने को मिल रहा है। दोआबा की धरा में सर्दी का बढ़ता दायरा, रोज कमाकर खाने वाले तबके की परेशानी बढ़ानी शुरू कर दी है। मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि तापमान गिरने का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम के दिन ब दिन सर्द होते मिजाज ने घर से लेकर दफ्तर और दुकान तक असर दिखाई देने लगा है। कड़ाके की ठण्ड के साथ सुबह कोहरे की चादर से लिपटी नजर आई। हाल यह रहे कि दस बजे तक, सड़क पर फॉग लाइट का नजारा देखने को मिलता रहा। हरेक वाहन, लाइट के सहारे दूरी तय करता दिखता रहा। उधर, मौसम की मार का सीधा असर आम जनजीवन पर देखने को मिलता रहा। हालत यह रही कि घर से कामकाज की तलाश में निकले मेहनतकश तबके को ज्यादातर निराशा हाथ लगी। मौसम का असर बाजारों में भी दिखता रहा। जिले की प्रमुख मंडी बिंदकी की चहल कदमी का ग्राफ अन्य बाजार दिवस की तुलना में कमजोर नजर आया। गुड़ कारोबारी विनोद सिंह ने बताया कि सीजन के कारण खपत बढ़ी है लेकिन सर्दी के कारण तमाम खरीदार घरों से बाहर नहीं निकले