फतेहपुर विजयीपुर, । निजी स्वार्थवश कार्डधारकों के हक पर डाका डालकर उनके हिस्से का राशन बेचने वाले एक कोटेदार पर विभागीय अफसरों ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज कराया है। कार्डधारकों की शिकायत पर पहुंचे पूर्ति निरीक्षक ने स्टाक की जांच में घालमेल पाए जाने के बाद थाने में कोटेदार के खिलाफ तहरीर दी थी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है। क्षेत्र के ख्योखरी ग्राम पंचायत में सरकारी राशन की दुकान पर लाभार्थियों ने कोटेदार पर खाद्यान्न में कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत विभागीय अफसरों से की थी। जिसके बाद जांच करने पहुंचे पूर्ति निरीक्षक हरीश साहनी ने कोटेदार सोम सिंह की दुकान पर पहुंचकर प्रारंभिक उठान व स्टॉक की जांच करने के साथ विवरण लिया। जिसका मिलान करने पर कोटेदार द्वारा किए जाने वाले खेल के सामने आने के साथ ही खाद्यान्न कम पाए जाने पर थाने में तहरीर दी है। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।