मनुष्य विचारों से बनता देवता और दानव:आचार्य फतेहपुर(बिंदकी)।नगर के बैलाही बाजार स्थित मूला देवी पार्क मे श्री बालाजी सेवा न्यास द्वारा आयोजित श्रीमदभागवत कथा मे श्रद्धालुओ की संख्या बड़ती जा रही है।भगवत प्रेमी रसिकजनो का ताता लगा है।कथा के तृतीय दिवस आचार्य विष्णु गोस्वामी जी महाराज ने नृसिंह अवतार की कथा का प्रसंग विह्वल कर दिया।बताया हिरण्यकश्यप जैसे अधर्मी को मारने और भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए विष्णु भगवान नृसिंह अवतार लेकर स्तंभ में से प्रकट हुए।उन्होंने समुद्र मंथन की कथा सुनाते हुए कहा कि मानव हृदय ही संसार सागर है।मनुष्य के अच्छे और बुरे विचार ही देवता और दानव के द्वारा किया जाने वाला मंथन है।कभी हमारे अंदर अच्छे विचारों का चितन मंथन चलता रहता है और कभी हमारे ही अंदर बुरे विचारों का चितन मंथन चलता रहता।मुख्य यजमान परीक्षित सीमा गुप्ता पत्नी रमेश गुप्ता सहित समाजसेवी एवं श्री बाला जी सेवा न्यास के अध्यक्ष लक्ष्मीचंद्र मोना ओमर,अनमोल ओमर,प्रशांत ओमर, संजय गुप्ता,अंशुल गुप्ता,अनूप गुप्ता, पद्म चन्द्र ओमर,दयालू गुप्ता,राघव ओमर,अनूप अग्रवाल,विमलेश ओमर,ऋतिक ओमर,महेंद्र गुप्ता रिंकू तिवारी संजय अग्रवाल राम जी गुप्ता विमलेश ओमर आदि रहे।