फतेहपुर खागा,। नगर को नया बस अड्डा मिलने के बावजूद ट्रैफिक में काई सुधार नहीं आया है।यदि रोडवेज बसें नगर के भीतर से आती हैं तो जीटी रोड में जाम की स्थिति हो जाती है। पहले से ही अतिक्रमित सड़कों पर रोडवेज जैसे हैवी वाहनों की मौजूदगी हालात को और अधिक पेचीदा बना देती है। दोनों तरफ से आ रहे वाहनों की कतार से जाम लग जाता है। बताया जा रहा है कि बस अड्डे तक पहुंचने के लिए बाईपास होकर बसों के आने जाने का रास्ता चुना गया था लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है। तय किया गया था कि कानपुर व प्रयागराज से आने वाली बसें बाईपास होकर ही बस अड्डे तक आएंगी । *पार्किंग से हालात खराब* जीटी रोड के हालात ऐसे हैं कि यदि सड़क किनारे कोई चार पहिया वाहन पार्क कर दिया जाता है तो मुश्किल होने लगती है। ठेले, प्रतिष्ठानों के बोर्ड एवं बाइकें फुटपाथ को कवर किए रहते हैं। इस दशा में पैदल, दो पहिया व चार पहिया सवार सभी सड़क पर निकलने की जद्दोजहद करते हैं।