युपी फतेहपुर - बकेवर कस्बे के सीपीएस विद्यालय में शनिवार को आर्टी क्राफ्टी मिस्ट्री एक्सपो पर बच्चो ने अद्भुद थीम तैयार की और उस पर अमल करते हुए लोगों का दिल जीत लिया इस मौके पर सबसे पहले इस प्रदर्शनी का उद्घाटन अब्दुल्ला समाजसेवी द्वारा किया गया जहां बच्चों ने अलग अलग थीम विज्ञान कला,कला प्रदर्शनी पर प्रोजेक्ट मॉडल के माध्यम से समाज को जागरूक करके विकसित भारत का एक आयाम दिखाया और कैसे 2050 तक हमारा भारत देश विकसित होगा उस पर आर्टी,क्राफ्टी प्रदर्शन किया |आर्ट बच्‍चे की समस्‍या को सुलझाने की क्षमता, मोटर स्किल और न्‍यूरल डेवलपमेंट को विकसित करने में मदद करती है। वहां पर उपस्थित मीडिया टीम ने सीपीएस की छात्रा मीनाक्षी पाण्डेय के प्रोजेक्ट ऊर्जा के क्षेत्र में 2050 में कैसा होगा भारत इस पर अपने प्रोजेक्ट को लोगो के समक्ष बड़ी ही कुशलतापूर्वक प्रस्तुत किया,वहीं एल.के.जी के एक छात्र तेजस गुप्ता ने चंद्रयान का मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और साथ ही साथ इस कार्यक्रम के दौरान वहां के टीचर स्टाफ द्वारा बच्चो के अभिभावकों को खेल खिलाया गया जिसमें कौन बनेगा करोड़पति खेल मुख्य बिंदु रहा जिस पर अभिभावकों ने बड़ी ही कुशलता पूर्वक खेल प्रतियोगिता में अपनी विद्वता का प्रदर्शन किया| प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से सीपीएस बकेवर की प्रधानाचार्या ललिता मिश्रा ने बताया की आर्ट्स एंड क्राफ्ट के तहत बहुत-से फील्ड्स आते हैं, जैसे ड्रॉइंग,पेंटिंग,थिएटर, हैंडीक्राफ्ट्स,फोटोग्राफी,पेपर आर्ट,पॉटरी,क्ले मॉडलिंग आदि है | इस मौके पर सीपीएस के डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव सहायक अध्यापिका राधा,अध्यापिका आयुषी व कार्यक्रम के सक्रिय सदस्य ऋषभ पाल सहित समस्त शिक्षक स्टाफ मौजूद रहा।