युपी फतेहपुर बिंदकी। गांधी चौराहा के पास नशे की हालत में नजर आई युवती को देख किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो में युवती बताती नजर आ रही है कि नानी का घर बिंदकी में है। वह शुक्रवार की सुबह आई थी। तीन युवक उसको ले गए थे और शराब पिलाई और सउ़क पर छोड़ दिया। लोगो की सूचना पर पुलिस पहुुंची और युवती को सीएचसी में भर्ती कराकर परिजनों को जानकारी दी। युवती की मां व उसका भाई पहुंचा। भाई ने पुलिस को बताया कि बहन को मिर्गी का दौरा पड़ता है और मानसिक रूप से विक्षिप्त भी है। बताया कि बहन के साथ कोई आपराधिक घटना नही घटित हुई है।