छात्र-छात्राओं को दिया डिजिटल व वित्तीय साक्षरता का प्रशिक्षण फतेहपुर। नीति आयोग के मार्गदर्शन में नैसकॉम फाउंडेशन के तत्वाधान में उच्च प्राथमिक विद्यालय अयाह में 123 छात्र-छात्राओं को वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया! छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षकों की बातों को सुना और ऐसे कार्यक्रमों की सराहना की। फाउंडेशन की मास्टर ट्रेनर शगुफ्ता वसीम ने विद्यालय में आयोजित शिविर में छात्र-छात्राओं को डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षक ने बताया कि इसका उद्देश्य वित्तीय लेनदेन में धोखाधड़ी से बचाना है! साथ ही मोबाइल को फायदेमंद बताया वहीं इससे होने वाले नुकसान पर भी विस्तार से रोशनी डाली। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य विमल तिवारी व शिक्षक आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भरपूर सहयोग प्रदान किया।