हसवा ब्लाक के मुरांव की गोशाला का पांच महीने पहले निर्माण पूरा हो चुका है। इसके बावजूद गोशाला का संचालन नहीं हो रहा। मुरांव में पांच महीने पहले 50 लाख 11 हजार 444 रुपये की लागत से गोशाला तैयार हो चुकी है। रखरखाव की भी सभी तैयारियां पूर्ण हैं। गोवंशों की व्यवस्था के लिए दो टिन शेड तैयार हैं। भूसा रखने के लिए भी टिन शेड लग चुका है। चारों तरफ बाउंड्री बन चुकी है। ग्राम प्रधान निर्मला देवी ने बताया कि गोशाला का निर्माण पूरा हो चुका है। इसका अभी लगभग 15 लाख भुगतान बाकी है। धनराशि भुगतान न होने से गोशाला संचालित नहीं हो रही।