युपी फतेहपुर, । 50 नंबर ओवर ब्रिज से बड़ी संख्या में होने वाले वाहनों संग मार्ग की देखरेख न किए जाने के कारण आवागमन कभी भी हादसों भरा हो सकता है। दरअसल पुल में आने वाली दरारों संग मार्ग के खस्ताहाल होने के कारण यहां पर होने वाले हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। जिससे इस मार्ग का आवागमन कभी भी बाधित हो सकता है। पूर्व में शांतीनगर से राधानगर तक होने वाले मार्ग निर्माण के दौरान पीडब्ल्यूडी द्वारा 50 नंबर ओवर ब्रिज को भी दुरुस्त करवाया गया था। लेकिन वर्तमान में पुल में आने वाली दरारों व मार्ग के खस्ताहाल हो जाने के कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पुल से बड़ी संख्या में छोटे व बड़े ओवरलोड वाहनों का संचालन होता है। इसके बावजूद सम्बंधित विभाग द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिससे पुल में हो चुकी दरारों व मार्ग खस्ताहाल होने के कारण हादसों की आशंकाए बढ़ती जा रही है। इस पुल से बांदा सहित कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ आदि के लिए वाहनों का आवागमन होता रहता है। लेकिन विभाग द्वारा इस ओर ध्यान न दिए जाने के चलते होने वाले हादसों की संभावनाएं भी बढ़ने लगी है। वहीं एक्सईएन पीडी एके शील ने बताया कि पुल में वाइब्रेशन के लिए मार्ग के बीच में दिए जाने वाले पार्ट में नालीनुमा लाइन बनवाई जाती है। जिसमें कूड़ा जमा हो जाने के कारण उसकी सफाई करवाई गई है। यदि इसकी सफाई न कराया जाए तो समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जहां कूड़ा जम गया था वहां पर छेनी के सहारे सफाई करवाने के दौरान कुछ स्थानों पर मार्ग उखड़ गया है जिसे जल्द ही दुरुस्त करवाया जाएगा।