साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से निकाले एक लाख -जिले में दिनों दिन बढ़ता जा रहा है साइबर अपराध फतेहपुर। जिले में दिनों दिन साइबर अपराध की घटनाये बढ़ती जा रही हैं। साइबर सेल द्वारा जागरूक करने के बाद भी लोग साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस कर अपनी गाढ़ी कमाई गवाँ देते हैं। साइबर अपराधियों ने एक युवक को झांसा देकर खाते से एक लाख की रकम पार कर दी। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की हैं। पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं। किशनपुर थाना क्षेत्र के एकौरा निवासी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि 15 नवम्बर को उसके फोन पर एक कॉल आई। सामने वाले ने अपनी बातो में फंसाकर उसके खाते का ओटीपी प्राप्त कर लिया इसके बाद खाते से 49 हजार 950 रुपया और दूसरे दिन खाते से 51 हजार रुपया निकाल लिया। खाते से पैसे निकलने पर उसे ठगी की जानकारी हुई। युवक ने मामले की शिकायत साइबर सेल से की। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई हैं।