फतेहपुर देवमई,।दो माह का राशन वितरण न करने पर पात्र लाभार्थी महिलाओं ने क्षेत्र के दिलावरपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में जमकर हंगामा काटा। महिलाओं ने आरोप लगाया कि सितम्बर माह के बाद अक्टूबर व नवम्बर में राशन का वितरण आंगनबाडी केंद्र नहीं किया गया। सोमवार को क्षेत्र के दिलावलपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर होने वाले राशन वितरण के दौरान कम राशन दिए जाने का आरोप लगाकर महिलाओं ने हंगामा काटा। राशन लेने पहुंची महिलाओं का आरोप था कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संग सहायिक द्वारा विभागीय मिलीभगत के चलते उनके हिस्से दो माह का राशन डकार लिया गया है। नेहा, अंशुईया, सरिता, शशी, उर्मिला आदि ने आरोप लगाते हुए बताया कि सितम्बर माह के बाद सीधे दिसम्बर माह में राशन का वितरण किया जा रहा है। जबकि अक्टूबर व नवम्बर के राशन का वितरण नहीं किया गया है। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू ने बताया कि जितना राशन मिलता है उसका शत प्रतिशत वितरण किया जाता है। उन्होंने हंगामा करने वाली महिलाओं को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। जबकि बीडीओ सुषमा का कहना है कि राशन कटौती के बावत जानकारी की जाएगी यदि दो माह के की कटौती का मामला सही पाया जाता है तो स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। वहीं सीडीपीओ अर्जुन सिंह ने बताया कि अक्टूबर माह का राशन वितरण कराया जा रहा है। नवम्बर माह का राशन केंद्र में प्राप्त होने पर उसका वितरण कराया जाएगा।