उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले में आधी सर्दी समाप्त हो जाने के बाद आखिरकार नगर पालिका द्वारा निराश्रितों के सिर छिपाने के लिए रैनबसेरा का संचालन शुरू करा दिया। साथ ही रैनबसेरे के आसपास जलने वाले अलाव की व्यवस्था कराई जा चुकी है। हालांकि इस बार पूर्व की अपेक्षा कम क्षमता वाले ही रैनबसेरे बनाए जा सके है। नगर पालिका द्वारा निराश्रितों को सर्द रातों में सिर छिपाने के लिए रेलवे स्टेशन, रोडवेज बसस्टाप संग जिला अस्पताल में रैनबसेरा बनवाया जाता रहा है। लेकिन इस बार आधी सर्दी समाप्त होने के बाद इसका निर्माण कराया जा सका। बताते है कि पूर्व की अपेक्षा इस बार निराश्रितों को जमीन पर लेटने से निजात दिलाए जाने के लिए सभी रैन बसेरों में फोल्डिंग पलंग की व्यवस्था की गई है। इनमें महिलाओं व पुरुषों की अलग व्यवस्था की गई है। नगर पालिका के मो.हबीब ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर कुल बीस की क्षमता वाले रैन बसेरे में सात महिलाओं व 13 पुरुषों की व्यवस्था की गई है। रोडवेज बसस्टाप में 18 फोल्डिंग में छह महिलाओं व 12 पुरुष तथा जिला अस्पताल के रैनबसेरे में दस फोल्डिंग डलवाए गए हैं, जिनमें चार महिलाएं व छह पुरुषों के लिए है। सभी रैनबसेरे के पास व ज्वालागंज, जिला अस्पताल चौकी तथा जिला अस्पताल के बाहर अलाव जलवाए जा चुके है।