खदान में हिस्सेदारी को लेकर हुए बवाल में 32 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा . फतेहपुर । अढ़ावल 11 नंबर खदान में साझेदारों के बीच हिस्सेदारी को लेकर हुए बवाल में एक पक्ष के32 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। दिल्ली पश्चिमी रमेश नगर धारापुर साईं हाउस निवासी नवीन कुमार जायसवाल और बांदा के वीरेंद्र सिंह अढ़ावल मौरंग खदान संचालक हैं। इनके बीच खदान में हिस्सेदारी को लेकर गुरुवार को विवाद हो गया था। विवाद के बाद नवीन कुमार की ओर से सगे भाई वीरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह और ललौली के पंकज सिंह, अनिल सिंह, अमन सिंह, बुद्धराज, अंकुल दुबे व 25 अन्य के खिलाफ हत्या का प्रयास, बलवा, मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि पट्टे की नोटरी स्टांप में लिखापढ़ी के तहत 30 प्रतिशत की हिस्सेदारी दी गई थी। वह खदान का की देखरेख करने खंड पहुंचा था। जहां वीरेंद्र सिंह पक्ष ने उस पर फायरिंग कर जान से मारने की कोशिश की। वह किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग निकला। घटना से वह दहशत में हैं। फायरिंग का वीडियो भी नवीन ने पुलिस को सौंपा है। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।