उत्तरप्रदेश राज्य के जिला फतेहपुर से परमानन्द कह रहे है कि उन्होंने 13-12-2023 को मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित किया था। खबर में बताया गया था कि जिला में 18 ग्राम पंचायत है जिनमे से अधिकांश में ताला लगा रहता था ,इनमे से एक जरुली गाँव है जहा की पंचायत भवन को भी सिर्फ काम के भुगतान के लिए खोला जाता था जिससे लोगों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इस खबर को हमारे सामुदायिक संवाददाता परमानन्द ने मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया इसके साथ ही उच्च अधिकारीयों को समस्या से रूबरू भी कराया। अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ की आज दिनांक 16-12-2023 को अधिकारी के द्वारा खबर को संज्ञान में लेते हुवे जाँच करवाया जिसके बाद उन्होंने 3 सचिवों और 2 सहायकों का वेतन रोक दिया है। अधिकारी के द्वारा यह निर्णय भी लिया गया है की अब से सचिवों और सहायकों की हाजरी विडिओ कॉल से जाँची जाएगी। इस खबर के असर के बाद अब ग्राम पंचायत भवनों को सुचारु रूप से खोला जा रहा है जिससे लोग बहुत खुश हैं और मोबाइल वाणी को धन्यवाद कर रहे हैं।