38 हजार बुजुर्गों ने नहीं कराई केवाईसी फतेहपुर। केवाईसी व डीबीटी न कराए जाने के के कारण दोआबा के करीब 38 हजार पात्र बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन का अब भी इंतजार है। आधार सीडिंग व डीबीटी न कराए जाने के कारण बुजुर्गों की पेंशन फंसी हुई है। वहीं शेष पात्रों को अब भी तीसरी किस्त आने का इंतजार है। लंबे समय से समाज कल्याण विभाग सहित बैंको में आधार सीडिंग कराए जाने की कवायद के बावजूद बुजुर्गों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिससे बैंक में डीबीटी व विभाग में केवाईसी न होने के चलते दोआबा में करीब 38 हजार बुजुर्गों की पेंशन रुकी हुई है। पेंशन में पारदर्शिता बनाए जाने के लिए आधार सीडिंग का काम शुरू करवाया गया था। वहीं वृद्धावस्था पेंशन धारकों को बैंको में डीबीटी भी कराई जानी थी। बताते है कि कुल पेंशन धारकों के सापेक्ष 16,457 शहरी व ग्रामीण पात्र लाभार्थियों की बैंको में डीबीटी नहीं हो सकी। जबकि 38,010 लाभार्थियों द्वारा विभाग में होने वाली केवाईसी नहीं कराई जा सकी। जिससे उनकी पेंशन भी नहीं आ रही है। जबकि वर्तमान में कुल लाभार्थियों की संख्या 93,667 हो चुकी है।जांचके दौरान 2232 लाभार्थी अपात्र व मृतक मिलने से उनकी पेंशन पर रोक लगाई जा चुकी है।