कमाई का जरिया बनी योजना फतेहपुर मिड डे मील बनवाने की जिम्मेदारी अधिकतर स्कूलों में ग्राम प्रधान और हेड मास्टर को दी गई है। प्राथमिक स्तर पर चार रुपए 97 पैसे प्रति छात्र, उच्च प्राथमिक स्तर पर सात रुपए 45 पैसे प्रति छात्र प्रति दिन परिवर्तन लागत के रूप में सरकारी बजट उपलब्ध कराया जाता है वहीं मौसमी फल के लिए प्रति छात्र चार रुपए अलग से देने की व्यवस्था है। बीएसए पकंज यादव ने बताया कि मिड डे मील की निगरानी की जाती है। सोमवार को मौसमी फल देना अनिवार्य है। यदि गुणवत्ता विहीन फल वितरित किए गए हैं तो जांच करा कर संबधित से जवाब तलब किया जाएगा।