थाने के बाहर हुई मारपीट में दूसरे पक्ष ने भाजपा नेता समेत सात पर कराई एफआईआर . फतेहपुर। राधानगर थाने के बाहर मारपीट के मामले में बीजेपी नगर उपाध्यक्ष रीतेश गुप्ता उर्फ शोल्डी समेत सात के खिलाफ बलवा, मारपीट और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया है। राधानगर नई बस्ती निवासी पूर्व सभासद पुत्र रूपेश कुमार तिवारी की ओर से रीतेश कुमार गुप्ता, अखिलेश चौहान, दिवाकांत गुप्ता, राहुल गुप्ता व चार अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोप है कि सात दिसंबर की रात रीतेश ने रूपेश को मोबाइल पर फोन कर थाने के बाहर बुलाया था। वह साथी सोनू पांडेय के साथ पहुंचा। जहां उसे और सोनू को रीतेश ने साथियों संग लाठी डंडे और लात घूंसो से पीटा। रूपेश ने बताया कि वह भी भाजपा नेता है। मामला पार्टी का होने की वजह से संगठन में शिकायत की थी। दोनों पक्षों के बीच समझौते का प्रयास हुआ। रीतेश पक्ष की ओर से दूसरे दिन रूपेश व अन्य के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया था। प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर ने बताया कि दूसरे पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।