युपी फतेहपुर,। किल्लत के बीच मिलावटी डीएपी से पटे बाजार में लूट रहे किसानों की पीड़ा पर प्रशासन की नींद टूट गई। शुक्रवार को राजस्व व कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने छापामारी करते हुए आठ दुकानों को चेक किया। बिंदकी में मिलावटी खाद की आशंका पर टीम ने खाद का सैम्पल लेते हुए दुकान को सीज करने की कार्रवाई की। बता दें कि मुनाफाखोरी में लगे दुकानदारों ने सारी हदें पार कर किसानों की जेब ढीली कर रहे हैं। बिंदकी, थरियांव समेत बड़ी संख्या में दुकानों में डीएपी के नाम पर एबीपी और मिलते जुलते नाम की नकली खाद किसानों को थमा रहे हैं। खाद की किल्लत और मिलावटी की बिक्री की शिकायतों पर डीएम सी इंदुमती ने गुरुवार शाम डीडी एजी, जिला कृषि अधिकारी और एआर कोपरेटिव के साथ बैठक कर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए थे। शुक्रवार जिला कृषि अधिकारी ब्रजेश कुमार कुमार, नायब तहसीलदार बिंदकी प्रतिभा द्विवेदी टीम के साथ बिंदकी के ललौली रोड स्थित कमलकिशोर गुप्ता के दुकान में छापेमारी की। यहां मौजूद नौ बोरी डीएपी समेत अन्य चार वरायटी की 34 बोरी खाद को संदिग्ध मानते हुए सभी का सैम्पल लेते हुए जांच के लिए भेज दिया।