धूल बनी आफत बीमारी का खतरा युपी फतेहपुर। इस 12 किमी के जर्जर मार्ग पर आवागमन के दौरान उड़ने वाली धूल के कारण करीब 15 हजार ग्रामीणों पर सांस की बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। मार्ग पर पड़ने वाले करीब एक सैकड़ा गांव में सड़क किनारे निवास करने वाले ग्रामीणों की माने तो वाहनों के तेज रफ्तार गुजरने के कारण उठने वाला धूल का गुबार घरों से लेकर नाक के जरिए शरीर के अंदर तक पहुंच रहा है। जिससे सांस की बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। एक्सईएन पीडब्ल्यूडी एके शील ने बताया कि पूर्व में मार्ग का काम पास होने के बाद टल चुका है। जल्द ही मार्ग के पुन मंजूरी की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।