युपी फतेहपुर बिंदकी,। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पीएम नगरीय आवासीय योजना हेतु आचार्यों के मंत्रोच्चारण उपरांत फावड़ा चलाकर भूमि पूजन किया गया। चेयरपर्सन ने लाभान्वित पात्रों को प्रमाण पत्र सौंपे तो चेहरे खिलखिला उठे। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं का बखान किया। नगर पालिका परिषद द्वारा मीरखपुर वार्ड नंबर 8 में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पर नगरीय प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत आचार्यों के मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया गया। बिंदकी भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल द्विवेदी ने भूमि पर फावड़ा चलकर शुभारम्भ किया। वही चेयरपर्सन राधा साहू ने आवासीय योजना के लाभार्थियों मालती देवी, मधु देवी, रामसखी, नेहा, सुनीता, रंजना, रमाकांति पत्नी रामबाबू, रमाकांति पत्नी रमेश सहित एक दर्जन को प्रमाण पत्र वितरित किये। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार गरीब हित में योजनाए चला रही। वही नगर पालिका ईओ निरुपमा प्रताप ने बताया कि नगर के कुल 25 वार्डो से 559 लोगों को आवास दिए जाएंगे। यहां पर वार्ड के सभासद आनंद सोनकर के अलावा डूडा के अधिकारी डीसी योगेंद्र प्रताप, सीएलटीसी सिद्धान्त प्रताप, जेई सर्वेयर कुलदीप यादव, राजकुमार राजभर, ललित, प्रवीण, रजत गुप्ता सहित लोग मौजूद रहे।