युपी फतेहपुर। बहुआ कस्बे में गुरुवार शाम हिस्ट्रीशीटर ने बेटों संग महना प्रधान और उसके पिता-भाई पर जानलेवा हमला बोल दिया। मामूली बात को लेकर तीनों गाड़ी तोड़ते हुए तीनों को लोहे के राड से पीट लहूलुहान कर दिया। गंभीर हालत में तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्रधान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर व उसके बेटों के खिलाफ केस दर्ज किया है। महना प्रधान आशुतोष प्रताप सिंह उर्फ संजय सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने पिता शिव प्रताप सिंह व भाई कनिष्क प्रताप सिंह के साथ शहर स्थित आवास से गांव जा रहे थे। शाम पहर बहुआ कस्बा पहुंचे तभी कस्बा निवासी शैलू सिंह उर्फ शैलेन्द्र सिंह ने गाड़ी के सामने पत्थर फेंक दिया। गाड़ी रुकते है उसने शीशा तोड़ते दिया। विरोध करने पर उसके बेटे लक्ष्य प्रताप व गौरांग सिंह रॉड लेकर पहुंच कर पीटने लगे। आरोपियों ने मारने की नियत में सिर पर वार कर घायल कर दिया। पिता भाई व ड्राइवर बचाने लगा तो आरोपियों ने उसे भी पीट कर लहूलुहान कर दिया। आसपास के लोग मौके पर पहुंच उनकी जान बचाई। पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीसीटर और उनके दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हिस्ट्रीशीटर के खौफ से कांपते हैं लोग हिस्ट्रीशीटर का इतना खौफ की कस्बे के लोग कांपते है। दो माह पहले भी एक दुकानदार और उसके पिता को मारपीट कर सिर फोड़ दिया। गुल्ललक से पैसे छीन लिए था। पारिवारिक दबाव की वजह से दुकानदार एफआईआर नहीं किया। हिस्ट्रीसीटर की लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं आम होने से आसपास के लोग दहशत में हैं।