युपी फतेहपुर, । बारिश के पानी को रेलवे लाइन पर जाने से रोकने के लिए प्लेटफार्मर नंबर एक पर कराए जाने वाले नाली निर्माण के काम में प्रयोग की जाने वाली पुरानी ईंटो को हटवा दिया गया। आपके अपने फतेहपुर मोबाइल वाणी में खबर के प्रकाशन के बाद अफसरों ने काम करवाने वाली संस्था को मानक के अनुरूप काम कराए जाने की घुड़की दी। जिसके बाद काम दुरुस्त हो सका। रेलवे लाइन पर पानी भरने के चलते सिग्नल फेल हो जाने की समस्या के मद्देनजर प्लेटफार्म नंबर एक पर नाली का निर्माण अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत करवाया जा रहा था। जिसमें पुरानी ईंटो का प्रयोग कर काम करवाए जाने में बरती जाने वाली लापरवाही पर खबर का प्रकाशन किए जाने पर जीएसयू (गति शक्ति यूनिट) के एडीईएन ने काम करवाने वाली संस्था को जमकर घुड़की देते हुए काम को मानक के अनुरूप कराए जाने के सख्त निर्देश दिए। जिसके बाद यहां पर प्रयोग की जाने वाली पुरानी ईंटो को तत्काल हटवाकर नई ईंटो को प्रयोग करने के साथ ही मोरंग व सीमेंट के मिश्रण को दुरुस्त करवाया गया।