स्टेशन के कायाकल्प में पुरानी ईंटों का ‘दाग’ युपी फतेहपुर,। अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना को दोआबा में पलीता लगाया जा रहा है। प्लेटफार्म नंबर एक पर रेलवे लाइन पर पहुंचने वाले पानी को रोके जाने के लिए कराए जाने वाले नाली निर्माण में पुराने ईंटो का प्रयोग कर खेल किया जा रहा है। वहीं प्लेटफार्म के बाहर बने पावर सब स्टेशन की दीवार की प्लास्टर व पेंटिंग कर पहले ही नया किया जा चुका है। रेलवे स्टेशन को माडर्न स्वरूप दिए जाने के लिए अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत चिंहित किए जाने के बाद काम को तेजी से शुरू कराया जा चुका है। इस दौरान काम में बरती जाने वाली अनियमितताएं भी प्रकाश में आने लगी है। काम कराने में की जाने वाली मनमानी के चलते योजना को पलीता लगाया जा रहा है। पूर्व में स्टेशन के मार्ग का चौड़ीकरण कराए जाने के चलते दोयम दर्जे के मैटेरियल का प्रयोग किए जाने के बाद पावर सब स्टेशन में बनी दीवार के ऊपर ही दीवर उठाए जाने के साथ ही इसकी पेंटिंग कर नया किया जा चुका है। वहीं बारिश का पानी रेलवे लाइन पर जाने से रोके जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर बनवाई जाने वाली नाली के निर्माण में पुराने ईंटो के साथ ही मसाले के मिश्रण में भी खेल किया जा रहा है। काम को जल्द पूरा कराए जाने के चलते सम्बंधितों द्वारा बरती जाने वाली अनियमितताओं पर जिम्मेंदारो का ध्यान न जाने के चलते मनमानी की जा रही है। जेएसयू (गति शक्ति यूनिट) की देखरेख में चल रहे काम के दौरान हीलाहवाली बरती जा रही है। एडीईएन जेएसयू ने बताया कि काम की जांच करवाने के साथ ही काम को मानक के अनुसार ही कराया जाएगा।