सफलता को चार मंत्र,मिलेगा लक्ष्य’ फतेहपुर,। सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल द्वारा पटेल नगर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में कैरियर काउंसलिंग सत्र आयोजन किया गया। गणितज्ञ व सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र प्रदान किए। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के चार मंत्र बताए जबरदस्त प्रयास, सकारात्मक सोच, निरंतर मेहनत और अत्यधिक धैर्य। उन्होंने कहा कि अपने अनुभव के आधार पर मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यदि कोई इन सूत्रों का पालन करता है तो उसे अपना लक्ष्य हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता। कहा कि आने वाले समय में स्कूल प्रबंध की मदद से सुपर 30 का सेंटर खोला जाएगा और यह संस्था जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने में मदद करेगी। आनंद कुमार के साथ ही प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक दीपक भाटिया और तुषार आनंद गुप्ता ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए प्रेरित किया। उन्होंने कहा जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए अपने दिमाग को रचनात्मक विचारों की खुराक देते रहें। अपने हार के डर को दूर करना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आप अपनी हार से डर जाएंगे तो जिंदगी में बड़ी सफलता पाने से चूक जाएंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राणा संग्राम सिंह भदौरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलनी बेहद जरुरी है। प्रेरणादायक भाषणों में काफी शक्ति होती है, जो किसी भी व्यक्ति को बदल सकती है और एक सफल इंसान बनाती है।