युपी फतेहपुर हसवा,।केन्द्र और राज्य सरकार ने गरीबों के लिए विकास के सारे दरवाजे खोले हैं। गरीबों को गोल्डन कार्ड, गैस सिलेंडर, बिजली समेत योजनाओं का लाभ दिया। यह बातें शनिवार केन्द्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विकसित भारत संकल्प योजना के कार्यक्रम में कही। हसवा ब्लाक के मिचकी व टीसी गांव में कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य देश से गरीबी हटाना है। इसके पूर्व उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यहां पूर्व विधायक विक्रम सिंह, ब्लाक प्रमुख हसवा विकास पासवान, ग्राम प्रधान नीरज यादव, ग्राम प्रधान पति राहुल मिश्र, राजकुमार मिश्रा, हरिप्रसाद मिश्रा, राकेश मौर्य, बृजेश श्रीवास्तव, जितेंद्र दिवाकर समेत लोग मौजूद रहे। इसके पहले सांसद साध्वी निरंजन ज्योति का एकारी ग्राम प्रधान, रामबिहारी साहू, रामजीत रैदाश, महाबीर, जितेंद्र समेत दो दर्जन से अधिक लोगों ने केन्द्रीय राज्य मंत्री का भव्य स्वागत किया।