फतेहपुर खागा। अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ मंच की तहसील इकाई की गुरुवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि लोकसभा चुनाव के दौरान संगठन वोट फार ओपीएस की मुहिम छेड़ेगा। तय किया गया कि बुढ़ापे की लाठी के लिए संघर्ष में किसी तरह की कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जिलाध्यक्ष निधान सिंह की अध्यक्षता में अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह स्मारक स्थल में आयोजित बैठक में अन्य कई बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई। बैठक का संचालन कर रहे जिला सहसंयोजक अशोक सिंह ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन देने में वित्तीय भार का हवाला देकर सिर्फ अपनी जिद पर अड़ी है। सांसद व विधायक पुरानी पेंशन ले रहे हैं। अब तो न्यायपालिका को भी पुरानी पेंशन के दायरे में ला दिया गया है जबकि देश की सेवा में लगे और अर्ध सैनिक बलों को पेंशन नहीं दी जा रही है, यह कहां का न्याय है और कहां का राष्ट्र प्रेम है। जिलाध्यक्ष निधान सिंह ने कहा कि विगत 10 वर्षों से अटेवा शिक्षक कर्मचारी और अधिकारियों की पुरानी पेंशन के लिए संघर्षरत हैं। अटेवा का सिर्फ एक ही लक्ष्य है, पुरानी पेंशन की प्राप्ति तक संघर्ष जारी रखना। महामंत्री महेंद्र मौर्य ने कहा कि शिक्षक कर्मचारियों के लिए यह करो और मरो का वर्ष है। यदि हम अभी नहीं जागे तो पुरानी पेंशन प्राप्ति के लक्ष्य हमसे दूर चला जाएगा । जिला संयोजक महिला असफिया मजहर ने कहा पुरानी पेंशन प्राप्ति तक संघर्ष जारी रहेगा। यहां जिला सह संयोजक महिला विजय रत्ना, मुकेश मौर्य, ध्यान सिंह, तरुण सिंह, बालेन्द्र पटेल, कुंवर रंजीत सिंह, हरिभूषण सिंह, योगेंद्र सिंह, राकेश वर्मा, मयंक सिंह, पुष्कर मिश्र, सुभाष मौर्य, शैलेश श्रीवास, राकेश कुमार, कमलेश सिंह, रामचन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह एक सैकड़ा शिक्षक कर्मचारी रहे।