युपी फतेहपुर,। सर्दी की दस्तक के साथ ही सर्दी जुकाम के मरीजों से अस्पताल पटे हैं। इस मौसम में बुजुर्गो और बच्चों का विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बुधवार को सीएमओ ने एडवाजरी जारी कर लोगों से सर्दी में बचाव के इंतजाम बताए हैं। जिला अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मूलचंद्रा ने बताया कि वायरल संक्रमण के कारण पहले जहां 30 से 40 बच्चे पहुंच रहे थे तो वहीं, अब इसकी संख्या 80 से ऊपर चली गई है। लगभग दोगुने से ज्यादा बच्चे बीमार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों में निमोनिया का खतरा भी बढ़ा है। डाक्टर बताते हैं कि सर्दी बढ़ने के साथ वायरस, बैक्टीरिया और विभिन्न प्रकार के कीटाणु तेजी से प्रभावित कर रहे हैं। बच्चों को सर्दी-खांसी होने के बाद सीने में तेजी से बलगम जमा हो रहा है। जो निमोनिया का रूप धारण कर लेता है। इस लिए सतर्क रहें। एडवाइजरी डॉक्टरों की राय , ऐसे मौसम में क्या करें बदलते मौसम के अनुसार गर्म कपड़े का प्रयोग करें। लापरवाही ठीक नहीं बच्चे और वृद्ध बदलते मौसम में विशेष सर्तकता बरते। खुद का ध्यान रखें गर्म तरल पदार्थ का सेवन करें और ताजा,पौष्टिक आहार भी लें। पैरों एवं कान को पूरी तरह से ढक कर ही घरों के बाहर निकलें। छींकते और खांसते वक्त मुंह और नाक को रूमाल या कपड़े से ढकें। प्राय हाथ साबुन और पानी से धोएं। अस्वस्थ्य होने पर चिकित्सकीय सलाह नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रोंसे प्राप्त करना सुनिश्चित करें। इनसे बचें ठंडे एवं रखे हुये पानी से स्नान करने से बचें। भीड-भाड़ वाली जगह से बचें, प्रभावित व्यक्तियों से उचित दूरी रखे नाक,आंख या मुंह को न छुएं। अयोग्य व्यक्तियों से उपचार कराने से बचें। क्या न करें सुबह शाम यथासम्भव बाहर निकलने से बचें। हाथ न मिलाएं, गले न लगें या दैहिक संपर्क में आने वाले अन्य अभिवादन न करें। ठंडे पेय पदार्थों जैसे कोल्ड ड्रिंक व आइसक्रीम से बचें