युपी फतेहपुर के विजयीपुर। कस्बे के एक विद्यालय में15 दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का मंगलवार समापन हो गया। प्रशिक्षक संतराम सिंह की अगुवई में कैडेट्स को गांठे बांधना, सेतु का निर्माण करना तथा आपदा प्रबंधन सहित विपरीत परिस्थितियों में कार्य करने तथा जीवित रहने के गुर बताए गए। इसके अलावा आर्ट और क्राफ्ट का प्रदर्शन किया गया। नायब तहसीलदार शशांक राय ने कहा कि व्यक्तित्व निर्माण के लिए स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण हर छात्र को लेना चाहिए। इस मौके पर पीयूष सिंह, हरिशंकर आदि मौजूद रहे।