उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में निकाली गई मतदान जागरूकता रैली खखरेरू फतेहपुर अगले 2024 साल लोकसभा चुनाव नजदीक है जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गयी है। युवाओं को मतदाता बनने के लिए यह सुनहरा मौका है। जो नवयुवक 1 जनवरी 2024 को 18 साल पूरे हो रहे हैं वो वोटर बन सकते हैं इसके लिए अपना नाम मतदाता सूची में जोड़वा सकते हैं। मतदाता सूची में पंजीकरण कराने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए रविवार को एसडीएम खागा नंद प्रकाश मौर्य के नेतृत्व में नगर के खागा कोट मार्ग में चेयरमैन, सभासद व संभ्रांत नागरिकों ने रैली निकाली। रैली स्थानीय थाना से निकल कर पंडित जवाहरलाल इंटर कालेज के पास समाप्त हुई। इस दौरान रैली में शामिल लोगों ने नारेबाजी कर लोगों मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी खागा सीओ बृजमोहन राय,तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार राव,अध्यक्ष ज्ञान चन्द्र केशरवानी शुभम सिंह,उजैर खान,विनय गुप्ता,गुड्डू केशरवानी जियाउल हसन व समस्त सभासद उपस्थित रहे।