सभी विधानसभाओं की वोटर चेतना महाभियान कार्यशाला सकुशल संपन्न प्रदेश संगठन के दिशा-निर्देशों पर क्षेत्र से नामित अतिथि रहे सम्पन्न जिले की सभी 329शक्तिकेन्द्रो में 24नवम्बर को होनेवाली बैठकों पर की गई चर्चा फतेहपुर जिले की सभी विधानसभाओं में आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्यशालाएं आयोजित हुई, जिसमें पार्टी द्वारा संचालित वोटर चेतना महाभियान पर अतिथियों द्वारा उपस्थित आपेक्षित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए, हुसेनगंज विधानसभा की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय द्वारा उपस्थितजनों को अपनी विचारधारा के उन युवकों को अधिक से अधिक संख्या में वोटर बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई जो अट्ठारह वर्ष पूर्ण कर चुके हैं वहीं नव बंधुओं के नाम भी फार्म 06 भर कर जोड़ने की बात कही गई, खागा विधानसभा में अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आसन्न चुनाव को ध्यान में रखते हुए हमें एक एक वोट बढ़ाने में लगना है, अयाहशाह विधानसभा क्षेत्र की कार्यशाला में वोटर चेतना महाभियान के जिले के प्रवासी पवन प्रताप सिंह उपस्थित रहे सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के साथ ही हमें सीएमओ द्वारा चालिस प्रतिशत से अधिक प्रमाणित द्विब्यांग साथियों का फार्म 08 भर जमा करना है जिससे उन्हें मतदान केंद्र पर न जाना पड़े और उनका वोट आसानी से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नियमानुसार पड़ सके, वहीं क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी द्वारा जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र की कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया, अवस्थी ने सम्बोधन में कहा कि आज जिस तरह से नाकारे नाकाम विपक्षियों द्वारा झूठ फैलाया जा रहा है इसका जवाब हमें आने वाले लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत से देना है जिसके लिए हमें अपने परिवार पड़ोस व बूथ के छूटे सदस्यों के नाम को वोटर लिस्ट में शामिल कराना है सदर विधानसभा क्षेत्र की कार्यशाला में मुख्य अतिथि दिनेश राय व बिंदकी विधानसभा क्षेत्र की कार्यशाला में अनीता गुप्ता द्वारा वोटर लिस्ट वाचन करके शेष नामों को जोड़ने पर बल दिया गया उक्त कार्यशालाओं में सम्बंधित जनप्रतिनिधिगण, जिला पदाधिकारीगण, मंडल अध्यक्ष व प्रभारियों के साथ ही महाअभियान के जिला संयोजक ज्ञानेंद्र सचान,सह संयोजक मनोज मिश्रा विधानसभा संयोजकों के साथ ही मंडल संयोजक व सहसंयोजक उपस्थित रहे। इनसेट कल आज जिले के तेईसों मंडलों के सभी 329 शक्तिकेंद्रों में वोटर चेतना महाभियान की बैठकें आयोजित होंगी जिनमें कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पार्टी द्वारा जिले से प्रवासी नामित किए गए हैं।