अंकुर राज ने आई. ई. एस में 61 वीं रैंक पाकर अपने क्षेत्र व जिले का नाम किया रोशन धाता – धाता क्षेत्र के देवरार निवासी प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक धीरेन्द्र सिंह के पुत्र अंकुर राज सिंह ने इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (आईo ईo एस) के चयन पर क्षेत्र के लोगों का उनके घर बधाई देने का ताता लगा हुआ है अंकुर राज सिंह के पिता धीरेन्द्र सिंह थल सेना में नौकरी करने के बाद प्राथमिक विद्यालय अन्दावा कड़ा कौशाम्बी में अध्यापक है अंकुर राज सिंह आर्मी स्कूल प्रयागराज से हाई स्कूल व इण्टर उत्तीर्ण कर नोएडा के गलगोटिया इंजीनियरिंग कालेज से बीo टेक की डिग्री प्राप्त कर सन् 2017 में दिल्ली में रहकर तैयारी करते हुए सन् 2022 में लखनऊ मेट्रो में जूनियर इंजीनियर के पद पर ज्वाइन कर लिया बीते दिन इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (आईo ईo एस) रिजल्ट आया जिसमे अंकुर राज सिंह ने 61 वी रैंक पाकर अपने क्षेत्र व जिले फतेहपुर का नाम रोशन किया उनकी माता रेनू सिंह गृहणी है एक बहन रुचि सिंह पढ़ाई कर चुकी है उनकी गांव के अलावा इनका मकान प्रयागराज के प्रीतम नगर में भी बना हुआ है जब अंकुर राज सिंह से बात की गई तो उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया और कहा की मेरी शादी 24 नवम्बर को है तो मेरे इस सफलता में मेरी पत्नी का भाग्य भी जुड़ा हुआ है और तैयारी करने वाले छात्रों को नसीहत दिया की मेहनत करके तैयारी करे किसी के बहकावे या भ्रम में न रहे मेहनत करके पढ़ाई करेगें तभी सफलता मिलेगी |