डीएपी खाद के लिए सुबह से ही लाइन में लगे किसान,डीएपी खाद के साथ बेचा जा रहा नैनो यूरिया धाता कस्बे के बाईपास इफको बीज खाद केंद्र पर डीएपी खाद खरीदने को लेकर को सुबह 7 बजे से ही लंबी लाइन लगी। खाद खरीदने आए किसानों ने कहा कि वे कई घंटे से लाइन में लगे हुए हैं। किसानों ने कहा कि करीब दो सप्ताह से वे डीएपी खाद का इंतजार कर रहे हैं। कस्बे की दुकानों में डुप्लीकेट व सोसाइटी में डीएपी खाद उपलब्ध नही हो रही है बता दें कि बुधवार 22 नवंबर को सुबह रेलवे स्टेशन पर 2700 एमटी खाद की एक रैक पहुंची, जिसके बाद जिले की 23 से अधिक समितियों में खाद भेजी गई। करीब 30 समितियों ने खाद लेने के लिए एडवांस रुपये जमा किया था।अभी उन्हीं समितियों को खाद भेजी गई है जिला निबंधन अधिकारी मोहसिन जमील ने बताया कि रुपये जमा करने वाली सभी समितियों में खाद भेजी जा चुकी है।जिले में कुल 74 समितियां हैं। रबी के फसल के समय डीएपी खाद को लेकर हर वर्ष मारामारी का माहौल बना रहता है और किसानों की लंबी-लंबी लाइन डीएपी खाद लेने के लिए लगती है। पुलिस के देखरेख में खरीद केंद्र पर खाद को बटी। *क्या कहते हैं किसान* डीएपी खाद खरीदने आए इफको में किसान अंकित सिंह,कल्लू सिंह,राजा सिंह,शैलेन्द्र सिंह,रामू सिंह,लाल सिंह अचल,गंगा,सुमित सिंह ने बताया कि केंद्र प्रभारी अमित श्रीवास्तव व उनके कर्मचारी नशे की हालत में हम लोगों से अभद्रता से बात करते हैं और कहा कि डीएपी के साथ हमारे ऊपर दबाव बनाकर नैनो यूरिया भी साथ में दे रहे हैं।नैनो इससे उन्हें अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ रहा है। यह बंद होना चाहिए।