देवरिया।नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान जनपद उपभोक्ता केंद्रीय भण्डार लिमिटेड के डायरेक्टर रामदास मिश्रा ने कहा कि भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने में नेताजी का बहुत बड़ा योगदान था।तुम मुझे खून दो-मैं तुम्हें आजादी दूंगा,जय हिंद-जय भारत और दिल्ली चलो जैसे नारों से उनहोंने देश के युवाओं में देशभक्ति की लौ जलाई थी।नेताजी ने साल 1943 में 21 अक्टूबर को आजाद हिंद फौज की स्थापना की। इसकी स्थापना के पीछे उनका उद्देश्य था कि स्वतंत्रता की लड़ाई में ज्यादा से ज्यादा युवा उनकी फौज से जुड़ सकें। भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेताओं में से एक थे,जिन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और अद्वितीय नेतृत्व के माध्यम से भारतीयों को स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान पूर्व जिला मंत्री संजीत धर द्विवेदी,अम्बिकेश पाण्डेय,सूरज पटेल,नवीन सिंह,विद्यासागर मिश्रा,प्रदीप कुमार,मुकेश मद्धेशिया,संदेश शर्मा,शशांक चौबे,अरविन्द यादव आदि रहे।

देवरिया। जिले के लार थाना क्षेत्र का रोपनछपरा गांव कई मामलों में विख्यात है। क्षेत्र के प्रगतिशील किसान त्रिभुवन प्रताप सिंह इसी गांव के है। पूर्व एमएलसी और वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय रामसुंदर दास इसी गांव के थे। जिले के कई बड़े उद्यमी इसी गांव के मूल निवासी हैं। सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक और शैक्षिक क्षेत्र में इस गांव ने काफी नाम कमाया है। इसी गांव के स्वर्गीय ठाकुर भद्रसेन सिंह जी थे। स्वर्गीय भद्रसेन सिंह ने जो शिक्षा की ज्योति जलाई उसे आगे दीप्तमान बनाने में उनके दोनों पुत्र प्रोफेसर ध्रुवसेन सिंह और डाक्टर चंद्रसेन सिंह अनवरत प्रयास करते हैं । प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह बताते हैं कि हर वर्ष 20 जनवरी को गुरुजी के पुण्यतिथि पर किसी वीवीआईपी का आगमन होता है। जिनके हाथों प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाता है। शिक्षा के क्षेत्र में स्वर्गीय भद्रसेन सिंह (गुरुजी) के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस वर्ष गोरखपुर विश्व विद्यालय की कुलपति डॉ पूनम टंडन समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। मोबाइल वाणी टीम ने लार विकास खण्ड के रोपन छपरा गांव का दौरा किया। जहां ठाकुर भद्रसेन सिंह की पुण्यतिथि पर वाद विवाद प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रजेन्द्र एवं विनोद कुमार सिंह द्वारा माँ सरस्वती के मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर एवं ठाकुर भदसेन सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के बाद कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। वाद- विवाद प्रतियोगिता का विषय ईवीएम से ही निष्पक्ष चुनाव संभव है विषय पर डिवेट हुआ। जिसमें वाराणसी, बलिया, कुशीनगर एवं देवरिया सहित कई जिलों के करीब 15 प्रतिभागियों ने बड़े ही प्रभावी ढंग से अपनी बात रखी। वही विज्ञान प्रदर्शनी में कुल 26 छात्रो द्वारा कुल 16 वैज्ञानिक माडल प्रस्तुत किया गया। जिसमे वाद विबाद में प्रथम स्थान पर स्वामी देवानंद इण्टरमीडिएट कॉलेज मठ लार की कुमारी साक्षी एवं अन्नू शर्मा, द्वितीय स्थान पर रोपन छपरा स्कूल की कुमारी काजल व मनीषा शर्मा एवं तृतीय स्थान पर मिष्ठी मिश्रा एवं रुद्वांश शर्मा की टीम रही। भोजपुरी में ज्योति साहनी (जूनियर हाइस्कूल रोपन छपरा व विशेष व उत्कृष्ट पुरस्कार काजल मिश्रा (गौतम इण्टर कालेज पिपरा रामधर, देवरिया) को मिला। सबसे कम उम्र के वक्ता के रूप में किशन सिंह ने विषय पर अपनी तार्किक प्रस्तुति कर सबको चौका दिया। वही विज्ञान प्रदर्शनी में वीरू यादव ओ के एम इन्टर कॉलेज लार, सिद्धार्थ चौहान अनंजनेय पब्लिक, ओके एम इण्टर कॉलेज के दिलीप यादव, रमावती धर्मनाथ इण्टर कॉलेज के आकृति पाण्डेय, साक्षी साहनी, गोल्डी पाण्डेय, स्वप्निल, रंजन साहनी, अक्षित साहनी को सम्मानित किया जाएगा। उक्त सभी विजेताओं को पंडित दीन दयाल उपाध्याय विश्व विद्यालय की कुलपति डॉ पूनम टण्डन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। वही इस अवसर पर स्वास्थ शिविर का आयोजन कर मरीजो का निःशुल्क उपचार किया गया। मोतियाबिन्द वाले मरीजों के निःशुल्क ऑपरेशन कराने हेतु उनका रजिस्ट्रेशन भी किया गया। कार्यक्रम के आयोजक प्रोफेसर ध्रुवसेन सिंह व डॉ चंद्रसेन सिंह ने सभी का आभार प्रगट किया।

भाटपार रानी,देवरिया। बुधवार को तहसील क्षेत्र के भिंगारी बाजार स्थित किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में क्षेत्र के पूर्व विधायक व किसान नेता स्वर्गीय योगेंद्र सिंह सेंगर की सातवीं पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई।इस दौरान वक्ताओं व क्षेत्रीय लोगों ने उनके योगदान की चर्चा करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में पधारे पूर्व विधायक व सपा नेता डॉ आशुतोष उपाध्याय बबलू ने कहा कि पूर्व विधायक स्व. सेंगर गरीबों के मसीहा थे। उन्होने किसानों एवं असहायों की लड़ाई आजीवन लड़ीं। केन्द्र व प्रदेश सरकार को किसान व गरीब विरोधी सरकार बताया।उन्होंने कहा कि स्व. सेंगर का मेरे पिता से गहरा नाता था। वें लोग एक दूसरे के सुख-दुख में हमेशा साथ होते थे। वे संघर्षो के उपज थे। समारोह के आयोजक सूरज सिंह सेंगर आगंतुकों का आभार व्यक्त कर भावुक हो उठें। डॉ अरविंद सहाय ने कहा कि स्व सेंगर सच्चे जन नेता थे। वे आजीवन क्षेत्र के दबे- कुचले, गरीबों, असहायों, किसानों व मजदूरों के लिए संघर्ष किया । उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह श्रीनेत, एडवोकेट सूरज शाही, ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह, श्यामदेव यादव,विकास सिंह बघेल छोटे, अमला सिंह, मोनू सिंह, भानु प्रताप सिंह, बटर सिंह, सुनील सिंह, राम भरोसा कुशवाहा, पिंटू सिंह, अमित सिंह बबलू, अंकुश शाही, उमेश सिंह, अवधेश सिंह, युवराज सिंह, पीयूष यादव, संदीप यादव, ओंकार सिंह,आनंद प्रताप शाही,महफूज आलम, हिमांशु कुशवाहा, ललित सिंह, समीर सिंह सेंगर,गोलू शाही, जुगनू सिंह, प्रधानाध्यापक सुनील यादव, ओंकार नाथ सिंह, अनिल सिंह बबलू डब्लू शाही किसान नेता राणा प्रताप सहित तमाम शिक्षक गण, छात्र-छात्राएं व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

शौर्य चक्र विजेता शहीद वरुण सिंह की पुण्यतिथि पर लोगों ने उन्हें नमन आंखों से याद किया