चार दिन प्रेरणा महोत्सव 25 से 27 जनवरी तक

उत्तरप्रदेश राज्य के देवरिया जिला के रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम देवरिया में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर बालक हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा० आनन्देशवर पाण्डेय महासचिव उ०प्र० ओलम्पिक संघ के द्वारा किया गया। जिनका स्वागत राज नारायण प्रसाद क्रीडाधिकारी देवरिया एवं अमरनाथ त्रिपाठी अध्यक्ष जिला हैण्डबाल संघ देवरिया ने बुके तथा अंग वस्त देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने खिलाडियो से कहा कि आप जितना मेहनत करेगे, उतना ही आगे बढेगे, खिलाडियों को कभी भी किसी खिलाड़ी से भेदभाव नही करना चाहिये। हैण्डबाल का पहला मैच देवरिया हैण्डबाल और सनविम देवरिया के बीच हुआ देवरिया ने एक तरफा मैच में सनविम को 11-2 के स्कोर से हराया। दूसरा मैच जी०आई० सी और स्टेडियम ब्लु के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम ब्लु ने जी०आईसी को 3-2 से हराया। तीसरा मैच एमके स्पोटिंग और राजस्थान ट्रायल के बीच खेला गया जिसमें एमके स्पोटिंग ने राजस्थान टायल को 3-1 से हराया। पहला सेमीफाइनल में देवरिया हैण्डबाल और देवरिया क्लब के बीच खेला गया जिसमें देवरिया हैण्डबाल 11-1 से विजेता रही। दुसरा सेमीफाईनल एमके स्पोटिंग और स्टेडियम ब्लु के बीच खेला गया। जिसमें स्टेडियम ब्लु ने 2-0 विजयी रही। फाईनल मैच देवरिया हैण्डबाल और स्टेडियम ब्लु के बीच खेला गया। जिसमें देवरिया हैण्डबाल टीम 10-0 से विजयी रही। उक्त प्रतियोगिता के विजेता / उपविजेता खिलाड़ियों को अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव एवं उपजिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मो० अकरम सिद्धिकी, जफर मंसुर, दिवाकर मणि त्रिपाठी हैण्डबाल प्रशिक्षक, गिरीश चन्द सिंह लालू सिंह यादव, अवधेश यादव, शकील अहमद, विजय कुमार पाल, मनोज कुशवाहा अभिमन्यु सिंह रिन्कु अशोक कुमार सिंह, सुरेन्द्र शुक्ला, हरिश शर्मा, अमर मणि त्रिपाठी आदि ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उतराखंड को हराकर कोलकाता ने जीती ट्राफी

भाटपार रानी,देवरिया :क्षेत्र के बखरी बाज़ार में सक्सेस क्रिकेट चैलेंज कप प्रतियोगिता के 15वें संस्करण का चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला गुरुवार को गोपालगंज के मुन्ना इलेवन की टीम ने भवानी छापर के बीच हुई।जिसमे भवानी छापर को गोपालगंज की टीम ने 9 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपना जगह बना लिया।भवानी छापर ने सबसे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसमे 145 रनो का शानदार लक्ष्य गोपालगंज की टीम को मिला। जवाब में खेलने पहुंची गोपालगंज की टीम ने सिर्फ 7 ओवरों में ही 1 विकेट गवाकर आसानी से अपनी जीत को हासिल कर लिया। आज के मैन ऑफ द मैच गोपालगंज के अंकुश रहे।अंकुश महज 27 गेंदों में शानदार पारी खेलकर 87 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच ओम इलेक्ट्रॉनिक के प्रोपराइटर अक्षयलाल गुप्ता के तरफ से दिया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में 8 सालों बाद पुनः सर्वोदय इंटरमीडिएट कॉलेज के ग्राउंड पर अनूप गुप्ता तथा विकास श्रीवास्तव ने शानदार भूमिका निभाई। आयोजन को सफल बनाने में रोहित पाण्डेय जितेंद्र कुशवाहा विकास जायसवाल चंदन तिवारी अभिषेक जयसवाल श्रीराम जायसवाल संजय पाल मिथिलेश तिवारी निर्मल तिवारी नौशाद सिद्दीकी फिरोज अहमद अमित कुशवाहा सलमान सहित समस्त नवयुवक साथीगण मौजूद रहे।

भाटपार रानी,देवरिया।क्षेत्र के बखरी बाजार में सक्सेस क्रिकेट चैलेंज कप प्रतियोगिता का बुधवार को आयोजन हुआ। इस 15वें संस्करण का तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला सलेमपुर की शिव बेकर्स की टीम ने हरिराम बाबा 11 सिवान की टीम को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपना जगह बना लिया।सलेमपुर टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया।जिसमे सिवान के पूरी टीम को 87 रनों पर रोक दिया। वही जवाब उतरी सलमेपुर की टीम से 6 ओभर में 3 विकेट गवाकर आसानी से अपनी जीत को हासिल कर लिया। आज के मैन ऑफ द मैच सलेमपुर के आयुष रहे। निर्णायक के रूप में 8 सालों बाद पुनः सर्वोदय इंटरमीडिएट कॉलेज के ग्राउंड पर अनूप गुप्ता तथा विकास श्रीवास्तव ने शानदार भूमिका निभाई। उक्त क्रिकेट आयोजन को सफल बनाने में रोहित पाण्डेय, जितेंद्र कुशवाहा, विकास जायसवाल, चंदन तिवारी, अभिषेक जायसवाल, श्रीराम जायसवाल,संजय पाल, मिथिलेश तिवारी, निर्मल तिवारी,नौशाद सिद्दीकी,फिरोज अहमद,अमित कुशवाहा,सलमान सहित समस्त नवयुवक साथी व दर्शक मौजूद रहे।

Transcript Unavailable.

समाज में बेहतर जिंदगी के लिए शिक्षा के साथ खेल है जरूरी

Transcript Unavailable.

भाटपार रानी,देवरिया। आंबेडकर विश्वविद्यालय फैजाबाद के एकलव्य स्टेडियम में हुई अंतर महाविद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में क्षेत्र के ग्राम मठदनउर तहसील भाटपार रानी की अर्चना यादव ने डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। इसके अलावा उन्होंने शाटपुट प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया है। उनकी इस सफलता पर पूर्व विधायक डॉ. आशुतोष उपाध्याय बबलू, पूर्व ब्लाक प्रमुख जितेंद्र उपाध्याय,व्यास यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लक्ष्मण खरवार, कोच विपिन बिहारी चंद्र यादव,प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह, वंदना यादव आदि ने बधाई दी है। अर्चना ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता व अपने कोच विपिन बिहारी चंद्र यादव को दिया है।

हरियाणा को 1-0 से हरा पथरदेवा ने पाया तीसरा स्थान