विकास के नए आयाम गढ़ रही भाजपा

सहसंयोजक बने विष्णु हुए सम्मानित

गौरी बाजार में समाजवादी पार्टी पंचायत की हुई बैठक

भागीदारी संकल्प महारैली में भरी हुंकार दिखाई ताकत

गांवों में प्रवास कर रहे भाजपा कार्यकर्ता

सरकार को भारत रत्न देने के अलावा किसानों को उनके अधिकार भी देने चाहिए , आखिर उनकी मांग भी तो बहुत छोटी सी है कि उन्हें उनकी फसलों का बेहतर मूल्य मिले। हालांकि किसानों की इस मांग का आधार भी एम एस स्वामीनाथन समिति की सिफारिशें हैं जो उन्होंने आज से करीब चार दशक पहले दी थीं। इन चार दशकों में न जाने स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को लागू करने का वादा करके न जाने कितनी सरकारें आईं और गईं, इनमें वर्तमान सरकार भी है जिसने 2014 के चुनाव में इन सिफारिशों को लागू करने का वादा प्रमुखता से किया था। -------दोस्तों आप इस मसले पर क्या सोचते हैं, क्या आपको भी लगता है कि किसानों की मांगो को पूरा करने की बजाए भारत रत्न देकर किसानों को उनके अधिकार दिलाए जा सकते हैं? --------या फिर यह भी किसानों को उनके अधिकारों को वंचित कर उनके वोट हासिल करने का प्रयास है.

भाटपार रानी में भाजपाइयों ने प्रबुद्ध जनों के साथ की चाय पर चर्चा।

नरेंद्र बने भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक

सुदीप बने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कल्चरल प्रेसिडेंट

2024 में भाजपा को मिलेगा किसानों का आशीर्वाद- पवन मिश्र