देवरिया: जिले के कोने कोने में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कड़ाके की ठंड पर आमजन के देशभक्ति का जज्बा भारी था। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया। मौजूद सभी कर्मियों ने राष्ट्र गान गाया और भारत मां के जय के नारे लगाए। इसके बाद जिलाधिकारी ने परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी अनिल भारती समेत दर्जनों अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद्र तिवारी ने देवरिया क्लब और जिला पंचायत परिसर में तिरंगा फहराया और अपर मुख्य अधिकारी उज्ज्वल अंबेश ने शपथ दिलाई। सांसद रविंदर कुशवाहा ने सलेमपुर के मिश्रौली में अन्नपूर्णा गैस एजेंसी पर ध्वजारोहण किया और उज्ज्वला के लाभार्थियों को रसोई गैस और निःशुल्क चूल्हा भी वितरित किया। सदर सांसद डा रमापति राम त्रिपाठी ने औरा चौरी स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, राजेश मिश्र, प्रमोद शाही समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। जेल चौकी इंचार्ज शिवि श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण के बाद राहगीरों और मजदूरों को लड्डू वितरित किया। उन्होंने अनेक स्कूली बसों में सवार छात्र छात्राओं को भी मिष्ठान वितरित किया।

शहर से लेकर देहात तक जगह-जगह सामूहिक भोज चल रहे हैं जिनका आयोजन समाज से भी जनप्रतिनिधि और क्षेत्र के गाड़ने लोग कर रहे हैं इस सामूहिक भोज में हजारों लोग शामिल हो रहे हैं

भाटपार रानी,देवरिया : भाटपार रानी के ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को मकर संक्रांति पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान लोगों ने स्नान-दान कर पुण्य लाभ लिया। साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों व नेताओं सहित संगठनों ने जगह-जगह सहभोज आयोजित कर गरीबों व बच्चों को खिचड़ी खिलाई गई और गरीब व असहाय लोगों में कंबल का भी वितरण किया गया। लार पूर्वी के जिला पंचायत सदस्य जनक कुशवाहा व चानुकी बाजार के दुकानदारों ने बाजार में सहभोज कार्यक्रम को आयोजित किया गया था। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक डॉ.आशुतोष उपाध्याय बबलू ने कहा कि जिस तरह तिल और गुड़ मिलकर मजबूत हो जाते हैं। उसी तरह हम सभीलोग मिलकर मजबूती से एक दूसरे को जोड़ें और उनके दुःख सुख में शामिल हो।इस दौरान यहां के कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल दिखे। इसके क्षेत्रीय पूर्व विधायक डॉ आशुतोष उपाध्याय मदनचक के भी कार्यक्रम में शामिल हुए और कार्यक्रम को संबोधित किया।

Transcript Unavailable.

मकर संक्रांति सामाजिक समर्थ्यता का पर्व कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

Transcript Unavailable.

भाटपार रानी,देवरिया: मकर संक्रांति (खिचड़ी) को लेकर रविवार को बाजारों में चहल-पहल दिख रही है। नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में भी लाई, चिवड़ा के साथ ही तिल-गुड़ पट्टी, गट्टा, तिलवा आदि खाद्य सामग्रियों की दुकानों पर खरीदारी को भीड़ उमड़ी रही। लोग परंपराओं का निर्वहन करते हुए बहन-बेटियों के घर खिचड़ी भेजने में जुटे हैं। क्षेत्र में 15 जनवरी को यह पर्व मनाया जाएगा। इसके साथ ही लड़कों द्वारा पतंगबाजी भी होगी। स्नान व दान के इस पर्व को ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। लाई व चिवड़ा कुटवाकर तथा गुड़ से विभिन्न तरह के सामान बनवाकर व दुकानों से खरीदारी कर उसका सेवन करने के साथ ही बहन-बेटियों को भेज रहे हैं। भाटपार रानी नगर के चिवड़ा गली में दोनों पटरियों पर सजी दुकानों पर तिलकुट, बादाम पट्टी, गट्टा, गजक तिलकुट, खुरमा, लाई, चूड़ा आदि की दुकानें सजी है, जहां खरीदने वालों की भीड़ उमड़ी है। प्रसिद्ध व्यवसायी कौशल ने बताया कि महंगाई के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं है। पर्व पर लोगों दिल खोलकर खरीददारी कर रहे है।

सलेमपुर,देवरिया । सनातन धर्म व संस्कृति का प्रमुख पर्व मकर संक्रांति इस बार 15 जनवरी को मनाया जाएगा। इसी दिन ग्रहों के राजा भगवान सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं।उक्त बातें बताते हुए आचार्य अजय शुक्ल ने कहा कि सूर्य के एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में जाने को ही संक्रांति कहते हैं।एक संक्रांति से दूसरी संक्रांति का समय ही सौर मास है।ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान भास्कर अपने पुत्र शनि देव से मिलने स्वयं उनके पास जाते हैं।चूँकि शनिदेव मकर राशि के स्वामी हैं, अतः इस दिन को मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है।इस त्योहार के दिन ब्रम्हबेला में उठकर पानी मे गंगा जल और काला तिल मिलाकर स्नान करना चाहिए।मान्यता है कि इस दिन जल में काला तिल मिलाकर स्नान करने से शनिदेव बेहद प्रसन्न होते हैं।साधक को सात अश्वमेध यज्ञ का पुण्य फल प्राप्त होता है।स्नान करने के बाद पवित्र होकर भगवान सूर्यदेव को अर्ध देना चाहिए।इस दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए काले रंग के वस्तुओं व सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए लाल चीजों का दान करना चाहिए।देश के विभिन्न क्षेत्रों में यह त्योहार कई तरह से मनाया जाता है, गुजरात व अगल बगल के प्रांतों में इस दिन पतंगबाजी की जाती है। इस दिन खरमास समाप्त हो जाता है, सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के मांगलिक कार्य भी इस दिन से प्रारंभ हो जाते हैं।

भाटपार रानी,देवरिया: स्थानीय तहसील क्षेत्र के विभिन्न इंग्लिश मीडियम के विद्यालयों में 25 दिसंबर को प्रत्येक वर्ष मनाया जाने वाले क्रिसमस डे (बड़ा दिन) के अवसर पर इस बार भी क्रिसमस डे मनाए जाने को लेकर जोरो से तैयारी चल रही है।यह क्रिसमस डे 25 दिसंबर दिन सोमवार को क्षेत्र के सेंट जोसेफ,सेंट जेवियर्स सहित अन्य दर्जनों इंग्लिश मीडियम विद्यालयों में मनाया जाएगा।विद्यालयों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करने की तैयारी बच्चों के द्वारा जोरों-शोरों से चल रही है। जिसको लेकर बच्चों में काफी उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है।

"दीपावली है रौशनी का त्योहार , संग लाता है सुख और समृद्धि अपार , झूम रहा खुशियों से घर-संसार समेट लो अपनों का साथ और प्यार" दोस्तों, दीपावली को रौशनी का त्यौहार कहा जाता है। आज ही के दिन श्री राम अपने 14 वर्ष के वनवास को पूरा कर के कार्तिक मास की अमावस्या को अपने घर अयोध्या लौटे थे। लौटने की ख़ुशी में अयोध्यावासियों ने उनका स्वागत कुछ यूँ किया....कि पुरे शहर को मिट्टी के दीयों से जगमग कर डाला।अमवस्या की काली रात रौशनी में डूब गई। तब से ये सिलसिला चलता आ रहा है और लोग इस परंपरा को पीढ़ी दर पीढ़ी निभाते चले आ रहे हैं । दीपावली की तैयारी घर की साफ-सफाई के साथ कुछ दिन पहले से ही शुरू हो जाती है। फिर दीपावली के दिन मिट्टी के दीयों के साथ लोग बिजली की रंग बिरंगी बत्तियों ,आम पत्तों,फूलों की मालाओं,रंगोली ,इत्यादि से अपने घर- आंगन को सजाते हैं। तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं,मिठाइयां खाई जाती है,खूबसूरत कपड़े पहने जाते हैं और उपहार के साथ दोस्तों रिश्तेदारों से मिलकर खुशियां मनाई जाती है।ये पर्व है दोस्तों के साथ खुशियां बाँटने का और अपनों से मेल मिलाप कर के यादें बटोरने का। साथियों ,आइए आज दीपावली के दिन हम एक दीपक जलाएं विश्व में प्रेम,शांति,सद्भावना और भाईचारा के नाम। आप सब को ग्राम वाणी परिवार के तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !